अनुवाद -चन्द्रिका’ के यशस्वी लेखक ने वस्तुत: उस अभाव की पूर्ति की है जिसका अनुभव संस्कृत- प्रेमी वर्षों से कर रहे थे अनुवाद- चन्द्रिका में सुपाठ्य सामग्री का सम्पादन एवं संकलन निःसन्देह अतीव रोचक ढंग से किया गया था, किन्तु प्रौढ़ छात्रों एवं उच्च कक्षाओं के छात्रों की आवश्यकता-पूर्ति उससे नहीं हो पाती थी। उस अभाव की पूर्ति ‘बृहद् अनुवाद-चन्द्रिका’ ने की है। बृहद अनुवाद-चन्द्रिका में व्याकरण के नियमों का आधार पाणिनीय सूत्रों को बनाया गया है और उपयुक्त व्याकरण, जैसे सन्धि-कारक-समास-क्रिया-कृदन्त-त्धित- स्त्रीप्रत्यय प्रकरणों के अतिरिक्त उसमें संस्कृत के मुहावरों, लोकोक्तियों, पत्र-लेखन प्रकार, संस्कृत व्यावहारिक शब्द-संग्रह, वृत्त-परिचय अशुद्धिप्रदर्शन, संस्कृत परीक्षाओं के अनुवाद सम्बन्धी प्रश्न-पत्र और निबन्ध-रत्नमाला का समावेश किया गया हैं।
Pages – 304
Weight – 390 g
Size – 21 x 14 x 1.5 cm
Reviews
There are no reviews yet.